बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मेलबर्न के मैदान पर इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अगले टेस्ट में दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करके अहम बढ़त लेने का प्रयास करेंगी। इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिए हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारत ने 2018 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 3 सफलताएं हासिल की थी और जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मेलबर्न में बुमराह ने 2 मैचों में 13.06 की औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 20 विकेट ले चुके हैं।
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले मेलबर्न के मैदान पर 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। पूर्व लेग स्पिनर ने 2003 में मेजबान टीम की पहली पारी में 51 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके और ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 9 विकेट से जीता था। इसके बाद कुंबले ने 2007 में कुल 7 विकेट (5/84 और 2/107) लिए थे। दिलचस्प रूप से उस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।
कपिल देव
कपिल देव ने 1981 में मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट (1/41 और 5/28) लिए थे। उस मैच में भारतीय टीम ने 59 रन से जीत दर्ज की थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर 3 मैचों में 20.50 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कपिल ने 11 मैच खेले, जिसमें 24.58 की औसत के साथ 51 विकेट चटकाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट वाले पहले भारतीय थे।
भगवत चंद्रशेखर
भारत ने 1977 में मेलबर्न टेस्ट में 222 रन से हराया था। पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 12 विकेट (6/52 और 6/52) लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारियों में 213 और 164 के स्कोर किए थे। चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में 58 मैचों में 29.74 की औसत के साथ 242 विकेट लिए थे। उन्होंने 16 पारियों में 5 विकेट लिया था।