ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जनवरी के लिए शमर जोसेफ सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने जनवरी महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।
उनके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओली पोप और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जोश हेजलवुड भी इस सम्मान के लिए नामित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी हैं।
बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने कमाल का प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी घातक गेंदबाजी
जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले टायरेल जॉनसन के बाद वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे।
दूसरे टेस्ट में उन्होंने 11.5 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन देकर 7 विकेट झटके।
उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही कंगारू टीम दूसरे टेस्ट में 216 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 8 रन से मैच हार गई।
पारी
पोप ने हैदराबाद टेस्ट में खेली थी शानदार पारी
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 28 रन से जीत मिली थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान पोप ने 278 गेंद का सामना किया था और 196 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 21 चौके निकले थे।
उनकी पारी की ही बदौलत इंग्लैंड 102.1 ओवर में 420 रन बना पाई थी। इंग्लैंड के निरंतर विकेट गिर रहे थे, लेकिन पोप ने पारी को संभाल रखा था।
गेंदबाज
जोश हेजलवुड के आंकड़ो पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने जनवरी महीने के दौरान 11.63 की औसत से 19 विकेट लिए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट हॉल लिए थे।
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 9 विकेट झटके थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान भी हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की थी और अपने नाम 5 विकेट किए थे।
महिला
नामित हुई महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा था प्रदर्शन?
महिलाओं में आयरलैंड की एमी हंटर के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एलिसा हीली नामित हुई हैं। एमी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
मूनी ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 अर्धशतक लगाए थे।
हीली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले से कमाल किया था।