Page Loader
साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते कुल 24 टी-20 मैच, जानिए कैसा रहा सफर
भारत ने जीते 26 में से 24 टी-20 मैच (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते कुल 24 टी-20 मैच, जानिए कैसा रहा सफर

Dec 10, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

यह साल टी-20 प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा शानदार रहा। इस साल जून में भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। यह इतिहास में भारतीय टीम का सिर्फ दूसरा टी-20 खिताब रहा। इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज में भी विश्व विजेता टीम का वर्चस्व देखने को मिला। इस बीच साल 2024 में भारतीय टीम के बेमिसाल सफर और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

भारत ने जीते 26 में से 24 टी-20 मैच 

भारत ने इस साल 26 में से 24 टी-20 मैच जीते और सिर्फ 2 में शिकस्त का सामना किया। इसके साथ ही भारतीय टीम एक कलैंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम (कम से कम 15 मैचों वाली सूची में) बनी। भारत एक कैलेंडर वर्ष में सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत (92.31) वाला देश बना। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, जिसने 2018 में 19 में से 17 मैच (जीत प्रतिशत- 89.47) जीते थे।

सीरीज 

भारत ने इस साल जीती अपनी सभी टी-20 सीरीज 

भारत ने इस साल 5 टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेली और सभी में जीत दर्ज की। साल की शुरुआत में भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया। इसके बाद जुलाई में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को उसके घर पर 4-1 से शिकस्त दी। जुलाई में ही श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज जीती। अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 3-1 से सीरीज जीती।

विश्व कप 

भारत ने जून में जीता टी-20 विश्व कप का खिताब 

टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस संस्करण में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा था और वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई थी। रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने थे। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में यह खिताब जीता था।

रन 

इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

संजू सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे थे। उन्होंने 2024 में 13 टी-20 मैच में 43.60 की औसत और 180.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 436 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक भी लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 18 टी-20 मैचों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले। रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन अपने नाम किए।

विकेट 

इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट 

भारतीय गेंदबाजों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 18 टी-20 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट लिए। अर्शदीप के बाद युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16 मैचों में 20.86 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 16.30 की औसत से 20 विकेट चटकाए।