चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ग्रुप-A में मौजूद है।
बांग्लादेश के ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें मौजूद हैं। ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए बेहद कठिन ग्रुप मिला है।
बांग्लादेशी टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस बीच बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीते हैं सिर्फ 2 मैच
बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 9 में हार का सामना किया है। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सर्वोच्च टीम स्कोर 305 रन है।
वहीं, बांग्लादेश का सबसे कम टीम स्कोर 77 रन है।
अब तक बांग्लादेशी टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है।
रन
इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक रन तमीम इकबाल ने बनाए हैं। उन्होंने 4 पारियों में 73.25 की औसत और 86.17 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
शाकिब अल हसन ने 7 पारियों में 45.16 की औसत और 76.12 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं।
शहरियार नफीस ने 3 पारियों में 166 रन बनाए थे।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक विकेट मोहम्मद रफीक ने चटकाए हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे।
अब्दुर रज्जाक ने 3 पारियों में 22.75 की औसत के साथ 4 विकेट लिए थे।
मशरफे मोर्तजा ने 7 पारियों में 4.50 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए थे।
मोहम्मद अशरफुल ने 5 मैचों में 3 विकेट लिए थे।
2017
पिछले संस्करण में कैसा रहा था बांग्लादेश का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने अपने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
उन्होंने ग्रुप-B में एक जीत, एक हार और एक बेनतीजा के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से शिकस्त मिली थी। यह बांग्लादेश का किसी भी संस्करण में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा था।