भारत बनाम बांग्लादेश: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी मेजबान टीम आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर भारत को चौंकाने का प्रयास करेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता है सिर्फ 1 टी-20
दोनों देश 16 टी-20 में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 15 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की। दोनों देश 2019 में किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। वो सीरीज भारत में ही खेली गई थी। भारतीय टीम ने पिछले 7 टी-20 मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है।
इस टीम के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारत से पिछले मुकाबले में नितीश रेड्डी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वह एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे। भारत से पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन अब तक बेरंग नजर आए हैं। वह हर हाल में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। संभावित एकादश: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
सीरीज के दोनों मैचों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया है और यही टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा है। अपने अंतिम मैच में बांग्लादेशी टीम लिटन दास से अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। उन्होंने इस सीरीज में 4 और 14 रन के स्कोर किए। संभावित एकादश: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पिछले टी-20 में रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। चक्रवर्ती ने मौजूदा सीरीज में 10.00 की औसत के साथ सर्वाधिक 5 विकेट ले लिए हैं। वह एक बार फिर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। तस्कीन ने पिछले मुकाबले में 16 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और लिटन दास। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान) और नितीश रेड्डी। गेंदबाज: तस्कीन अहमद, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।