रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा फैसला- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी (गुरुवार) से होने जा रहा है। इस सीरीज के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।
इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का फैसला लिया जाएगा।
इन दोनों खिलाड़ियों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कड़ी नजर है। कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को कोई भी फैसला लेने की खूली छूट दी गई है।
रिपोर्ट
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने गंभीर और अगरकर को बेहतरी के लिए कोई भी फैसला लेने की पूरी छूट दे दी है।
एक सूत्र ने जागरण से कहा, "अब आगे बढ़ने का समय है। क्या आपने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन देखा? रणजी में उनका प्रदर्शन? अगली 2 सीरीज उनके लिए काफी अहम होने वाली है। कोहली पर भी दबाव होना तय है। अगले एक महीने में उन्हें भी कड़ी परीक्षा से गुजरना है।"
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट में कोहली के भविष्य पर सवाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ट टीम में कोहली का भविष्य भी बहस का विषय है। रोहित की तरह अगर कोहली अपना खेल नहीं सुधारते हैं तो कोच गंभीर और अगरकर बड़ा फैसला लेते हुए नजर आ सकते हैं।
कोहली को हर हाल में रन बनाने होंगे नहीं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ठीक बाद ये सीरीज खेली जाएगी।
कप्तान
रणजी में भी नहीं चला था दोनों का बल्ला
रोहित और कोहली दोनों ने ग्रुप स्टेज के अंतिम चरण के दौरान अपनी-अपनी रणजी ट्रॉफी टीमों के लिए 1-1 मैच खेला था।
जम्मू कश्मीर के खिलाफ रोहित ने 3 और 28 के स्कोर बनाए थे। दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली की सिर्फ एक बार बल्लेबाजी आई और वह 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे।
अगर रोहित और कोहली इंग्लैंड नहीं जाते हैं तो फिटनेस के आधार पर जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे।
चोटिल
पहले वनडे में चोटिल हो गए कोहली
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में कोहली नहीं खेल रहे हैं। कोहली को उनके दाहिने घुटने पर चोट लगी है।
ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला है। रोहित इस मुकाबले में कप्तान के रूप में उतरे हैं और उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।