Page Loader
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू कुहनेमैन ने टेस्ट में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 
मैथ्यू कुहनेमैन ने शानदार गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@codecricketau)

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू कुहनेमैन ने टेस्ट में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 

Feb 01, 2025
12:01 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और श्रीलंका के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही कुहनेमैन की गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 654 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था। जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। कुहनेमैन ने 18.2 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 63 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने ओशादा फर्नांडो (7), धनंजय डी सिल्वा (22), कुसल मेंडिस (21), प्रभात जयसूर्या (0) और जेफ्री वेंडरसे (4) को अपना शिकार बनाया। कुहनेमैन के अलावा नाथन लियोन के खाते में 3 विकेट आए।

आंकड़े

2023 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरे कुहनेमैन

कुहनेमैन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले और उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उस सीरीज में इस खिलाड़ी ने 3 मैचों की 5 पारियों में 31.11 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा था।

घरेलू क्रिकेट

ऐसा रहा है कुहनेमैन का सफर 

ब्रिस्बेन में जन्मे कुहनेमैन गोल्ड कोस्ट चले गए और 10 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत की। 17 साल की उम्र में उन्होंने गोल्ड कोस्ट डॉल्फिन के लिए फर्स्ट-ग्रेड डेब्यू किया। उन्हें 2016-17 और 2017-18 सीजन के लिए क्वींसलैंड ने कॉन्ट्रैक्ट दिया। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में अब तक 26 मुकाबले खेले हैं और इसकी 46 पारियों में 34.78 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

करियर

कुहनेमैन के टेस्ट करियर पर एक नजर 

कुहनेमैन ने 4 टेस्ट खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31.83 की औसत से 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/26 का रहा है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।