Page Loader
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का जारी किया प्रोमो, वीडियो में वसीम अकरम आए नजर
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का जारी किया प्रोमो (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का जारी किया प्रोमो, वीडियो में वसीम अकरम आए नजर

Jan 14, 2025
03:27 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्रोमो जारी किया है, जिसमें पूर्व दिग्गज वसीम अकरम नजर आ रहे हैं। लगभग 2 मिनट लम्बे इस वीडियो में अकरम इस टूर्नामेंट की महत्व के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट मेजबान पाकिस्तान, और दुबई में खेला जाना है।

अकरम

वसीम अकरम ने टूर्नामेंट के महत्व पर क्या कहा?

चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम सफेद जैकेट पहनती है और अकरम ने इसे सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने वीडियो में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है और महानता का प्रतीक सफेद जैकेट का अनावरण इस आयोजन के प्रति उत्साह का निर्माण करेगा। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम ही टूर्नामेंट जीतेगी, क्योंकि हर मुकाबला कड़ा होगा और किसी भी टीम के लिए आराम करने का कोई मौका नहीं है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो 

इतिहास 

अब तक खेले जा चुके हैं कुल 8 संस्करण 

अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ। 2013 में भारतीय टीम विजेता रही थी लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है।