चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, जोश हेजलवुड की हुई वापसी
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जोश हेजलवुड को भी चुना गया है।
बता दें कि कमिंस और हेजलवुड को श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था।
तेज गेंदबाज नाथन एलिस भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
आरोन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट को भी मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेजलवुड और कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और एलिस के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
वहीं अनुभवी लेग स्पिनर एडम जैम्पा एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं।
ऑलराउंडर आरोन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि एलेक्स कैरी ने पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर की टीम में वापसी की थी और इसके बाद से अपना स्थान बरकरार रखा है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को नहीं मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में नहीं चुना गया है।
उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.40 की औसत और 155.35 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 87 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
वह अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिले सीमित मौकों पर प्रभावित नहीं कर सके हैं।
बयान
हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संतुलित टीम चुनी है- जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसके मुख्य खिलाड़ी पिछले वनडे विश्व कप, वेस्टइंडीज सीरीज, पिछले साल ब्रिटेन के सफल दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहे हैं।"
बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप के सभी मैच पाकिस्तान में ही खेलने वाली है।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।