चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, तेम्बा बावुमा करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
तेम्बा बावुमा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसमें अनुभवी डेविड मिलर और केशव महाराज जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है।
प्रोटियाज टीम ग्रुप-B में मौजूद है और अपने सभी लीग मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी।
आइए दक्षिण अफ्रीका की टीम पर एक नजर डालते हैं।
मौका
दक्षिण अफ्रीका ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और लुंगी एनगिडी को वनडे टीम में चुना गया है।
नोर्खिया पैर की हड्डी टूटने के कारण बाहर थे, जबकि एनगिडी को कमर में चोट लगी थी।
वहीं वियान मुल्डर, टोनी डी जोरजी और रयान रिकलेटन को भी 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी अपना पहला ICC का टूर्नामेंट खेलेंगे।
बयान
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम पर क्या बोले कोच रॉब वाल्टर?
दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख कोच रॉब वाल्टर ने टीम को संतुलित बताया।
वाल्टर ने टीम को लेकर कहा, "इस टीम में बहुत अनुभव है, कई खिलाड़ियों ने लगातार कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तरह के टूर्नामेंट में यह अनुभव काम आयेगा। हम 2023 विश्व कप टीम के अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं, साथ ही नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया है।"
टीम
ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और 1 मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डीजोरजी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, मार्को येंसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और वेन डेर डुसेन।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका ने जीता है एक खिताब
दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। 1998 में हुए पहले संस्करण में प्रोटियाज टीम ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था।