
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने लिया संन्यास
क्या है खबर?
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
मारूफ ने पाकिस्तान के लिए 276 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 6,000 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहीं।
मारूफ 96 मैच में टीम की कप्तान भी रहीं थी।
वह 18 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आईं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बयान
मारूफ ने क्या कहा?
मारूफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जिस खेल से सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, उससे संन्यास लेने का फैसला लिया है। मेरे लिए यह एक यादगार सफर रहा, जिसमे मैंने कई तरह की चुनौतियां देखीं, जीत देखी और यह सब मेरे लिए एक शानदार यादों की तरह रहेंगी।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने परिवार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी सभी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया।'
करियर
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं मारूफ के आंकड़े?
मारूफ ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2006 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए 134 मैच खेले और 29.55 की औसत से 3,369 रन बनाने में कामयाब रहीं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 58.27 की रही।
उनके बल्ले से 21 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा। मारूफ 18 बार अपने वनडे करियर में नाबाद भी रहीं थी।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 44 विकेट भी अपने नाम किए थे।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे हैं मारूफ के आंकड़े?
मारूफ ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 140 मुकाबले खेले। इस दौरान वह 27.65 की औसत और 91.34 की स्ट्राइक रेट से 2,893 रन बनाने में कामयाब रहीं। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70* रन रहा।
इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने 140 मैच में 36 विकेट भी अपने नाम किए थे।
कप्तान
कप्तान के तौर पर मारूफ के आंकड़े
मारूफ ने 34 वनडे और 62 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की, सना मीर (65) के बाद टी-20 मैचों में कप्तानी करने के मामले में मारूफ दूसरे स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में सिर्फ सना (72) और साईजा खान (39) ने उनसे ज्यादा मैचों में कप्तनी की है।
वनडे में उन्हें 16 मुकाबलों में जीत और 16 मुकाबलों में हार मिली थी। 1 मैच टाई रहा था। टी-20 में उन्हें 27 मैच में जीत और 32 मुकाबलों में हार मिली थी।