
बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी, टी-20 विश्व कप में लचर था टीम का प्रदर्शन
क्या है खबर?
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज बिस्माह मारूफ ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। मारूफ ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान की कप्तानी करने से बड़ी गर्व की चीज मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकती। अब मुझे लगता है कि युवा कप्तान को तैयार करने का सही समय आ गया है। मैं युवा कप्तान और टीम को समर्थन देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगी।'
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन
महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में 4 में से 3 मैच हारी थी और नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी थी। उन्हें इकलौती जीत भी आयरलैंड के खिलाफ मिली थी। मारूफ ने 3 मैच ही खेले थे जिसमें उन्होंने 98 रन बनाए थे। 31 साल की मारूफ ने 124 वनडे में 3,110 और 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,658 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 18 और टी-20 में 12 अर्धशतक लगाए हैं।