बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली समिति लेगी विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत में इसी साल आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी को लेकर तस्वीर जल्द साफ होने वाली है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की नियुक्ति के तहत विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता वाली समिति जल्द ही इस बारे में निर्णय लेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक होगी जिसमें अहम निर्णय लिया जा सकता है।
आइए इस मुद्दे पर और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
PCB को अहम निर्देश दे सकती है समिति
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समिति वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कोई सख्त रुख अपनाने की इच्छुक नहीं है।
हालांकि, अन्य मुद्दों को लेकर समिति अपना निर्णय स्पष्ट कर सकती है। मसलन जिन स्थानों पर पाकिस्तान टीम को मैच खेलने हैं वहां की सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता गारंटी लेना।
समिति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यह निर्देश दे सकती है कि वह मैच स्थलों सुरक्षा जांच के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजे।
बयान
समिति में बिलावल समेत कई दिग्गज लोग
PCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को जानकारी देते हुए बताया, "एक हाई-प्रोफाइल बैठक में पाकिस्तान टीम की वनडे विश्व कप में भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा। इस बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है।"
समिति के सदस्यों की बात करें तो इसमें विदेश मंत्री बिलावल अलावा खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं।
रिपोर्ट
कुछ मैचों की तारीखों में होगा बदलाव
PCB के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया कि BCCI ने पाकिस्तान टीम से संबंधित कुछ मैचों की तारीखों में संभावित बदलाव की सूचना दी है, उनमें से एक भारत के खिलाफ उनका बहुप्रतीक्षित मैच भी शामिल है।
ताजा मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।
इसके अलावा, नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का 6 अक्टूबर को हैदराबाद में प्रस्तावित मैच की तारीख भी बदली जा सकती है।
जानकारी
अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है फाइनल कार्यक्रम
BCCI और ICC दोनों के सूत्रों का अनुमान है कि अंतिम कार्यक्रम का अनावरण आगामी सप्ताह के दौरान किया जाएगा। जैसी कि संभावना जताई जा रही है कि 4 से 6 मैचों की तारीखों में बदलाव हो सकता है।
रिपोर्ट
PCB ने सरकार से मांगी थी भारत जाने की अनुमति
विश्व कप कार्यक्रम जारी होने के बाद PCB ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक मंजूरी मांगने के लिए पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखा था।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत दौरे के लिए सरकारी अनुमति की आवश्यकता होती है।
भारत और पाकिस्तान की टीमों ने पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।