
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार मिस्बाह उल हक ने मुख्य चयनकर्ता के लिए सुझाए 4 नाम
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ के सलाहकार और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए 4 नाम सुझाए हैं।
द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने मुश्ताक अहमद, मोहम्मद वसीम, अजहर अली और इंजमाम-उल-हक का नाम सुझाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति के बाद ही एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा की जाएगी।
प्रदर्शन
मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट और 144 वनडे खेले
मिस्बाह ने क्रिकेट समिति के सदस्यों की भूमिका के लिए अजहर, इंजमाम, वकार यूनिस, मोहम्मद हफीज और राशिद लतीफ से संपर्क किया है। हालांकि, इन खिलाड़ियों ने कुछ समय मांगा है।
मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट और 144 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 185 और वनडे में 161 विकेट लिए।
वसीम ने 18 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले, जबकि अजहर ने 97 टेस्ट और 53 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।