पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत न भेजने से होगा प्रशंसकों के साथ अन्याय- मिस्बाह उल हक
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत भेजने की अनुमति देने की वकालत की है। मिस्बाह ने कहा, "जब दोनों देश अन्य खेल हो सकते हैं तो क्रिकेट क्यों नहीं? क्रिकेट को राजनीतिक संबंधों से क्यों जोड़ा जाए? लोगों को अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के मौके से वंचित करना अनुचित है। यह दोनों ही देशों के प्रशंसकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।"
भारत की परिस्थितियां हमारे अनुकूल- मिस्बाह
मिस्बाह ने कहा, "जितनी बार मैं भारत में खेला, हमने वहां दबाव और भीड़ का आनंद लिया है। इससे आपको प्रेरणा मिलती है और भारत की परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं। हमारी टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।" उन्होंने कहा, "दबाव तो है, लेकिन उस दबाव में खेलने का मजा भी है। लोग कह रहे हैं कि हमें विश्व कप का बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन मैं इसके पूरी तरह से खिलाफ हूं।"