निदा दार बनीं महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर निदा दार महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। बीते रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए महिला टी-20 विश्व कप मुकाबले में दार ने 2 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही उनके नाम 125 विकेट हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद की बराबरी कर ली है। अनीसा ने भी अब तक 125 विकेट हासिल किए हैं।
बल्ले से भी सफल रही हैं निदा
वेस्टइंडीज की अनीसा ने अपने विकेट 117 मैचों की 113 पारियों में लिए हैं तो वहीं दार ने 129 मैचों की 122 पारियों में ये विकेट चटकाए हैं। अनीसा ने 3 तो वहीं दार ने 1 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। निदा के लिए यह उपलब्धि इसलिए काफी बड़ी है क्योंकि उन्होंने बल्ले से 1,676 रन भी बनाए हैं। वह अब तक 7 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।