निदा डार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बनीं, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 114 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
हार के बावजूद इस मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज निदा डार ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद को पीछे छोड़ा है।
आइए डार के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
इंग्लैंड के खिलाफ महंगी साबित हुई डार
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नियमित कप्तान बिस्माह मारूफ की गैरमौजूदगी में डार टीम का नेतृत्व कर रही थी। बता दें, मारूफ ग्रोइन इंजरी के कारण उस मैच में नहीं खेल सकी थी।
कप्तानी कर रही डार ने अपने 4 ओवरों में 47 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। उन्होंने विपक्षी कप्तान हीथर नाइट को नशरा संधू के हाथों कैच आउट करवाया था। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी पाकिस्तान को इंग्लैंड से करारी हार मिली।
उपलब्धि
सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं डार
वेस्टइंडीज की ऑफ स्पिनर मोहम्मद ने 117 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.64 की औसत और 5.57 की इकॉनमी रेट से 125 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर डार ने 130वें मैच में 18.18 की औसत और 5.47 की इकॉनमी रेट के साथ 126 विकेट ले लिए हैं।
बता दें, 36 वर्षीय डार पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं।
आंकड़े
महिला टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है डार का प्रदर्शन?
यह विश्व कप डार के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी खराब रहा है। उन्होंने अपने 4 मैचों में 20.20 की औसत और 9.18 की इकॉनमी रेट से महज 5 विकेट लिए हैं।
महिला टी-20 विश्व कप में उन्होंने कुल 29 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 23.11 की औसत से 27 विकेट ले लिए हैं। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस समय विश्व की 8वीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
पाकिस्तान
सिर्फ 1 मैच जीत सकी पाकिस्तानी टीम
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन रहा है और उन्होंने सिर्फ 1 मैच जीता है।
पाकिस्तान को पहले मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। दूसरे मैच में उन्होंने आयरलैंड को 70 रन से हराया था।
इसके बाद तीसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 रन से हार मिली थी।
अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 114 रन से करारी शिकस्त मिली है।