Page Loader
IPL 2024: KKR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
KKR इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: KKR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 25, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS)की टीमें 25 अप्रैल को ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में KKR ने अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं, जबकि सैम कर्रन की कप्तानी में PBKS को 8 में से सिर्फ 2 में जीत मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

KKR की टीम का पलड़ा रहा है भारी 

IPL के इतिहास में PBKS के खिलाफ KKR का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें इस लीग में कुल 32 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 11 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2023 में हुई 2 भिड़ंत में 1 मुकाबला KKR ने जीता था और 1 मुकाबले में PBKS को सफलता मिली थी।

टीम 

इस प्लेइंग के साथ उतर सकती है KKR  टीम

KKR इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ने पिछले मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। मध्यक्रम में युवा अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें हराना थोड़ा मुश्किल है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS टीम 

PBKS का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। उन्हें पिछले 4 मुकाबलों में हार मिली है। अनुभवी शिखर धवन के टीम में ना होने से फ्रेंचाइजी को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राइली रूसो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। संभावित एकादश: सैम कर्रन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।

सब प्लेयर

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

SRH: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स और राहुल त्रिपाठी। PBKS: राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस और सिकंदर रजा।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

नरेन ने पिछले 10 मुकाबले में 32.56 की औसत और 173.37 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। साल्ट के बल्ले से पिछले 7 मुकाबलों में 41.5 की औसत और 169.38 की स्ट्राइक रेट से 249 रन निकले हैं। शशांक ने IPL 2024 में 8 मुकाबले खेले हैं और 168.10 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं। नरेन ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। वरुण के नाम पिछले 10 मैच में 11 विकेट है।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: फिलिप साल्ट। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन और सैम कर्रन। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह। KKR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।