क्या इंग्लैंड से पार पा सकेगी वेस्टइंडीज? जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप 2019 के 19वें मुकाबले में 14 जून, शुक्रवार को रोज बाउल, साउथहैमप्टन में मेज़बान इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड ने अपने पहले तीन में से दो मुकाबले जीते हैं तो वहीं वेस्टइंडीज ने तीन में से एक मुकाबला जीता है, एक गंवाया है और उनका एक मुकाबला रद्द हुआ है। वेस्टइंडीज इस मुकाबले में जीत दर्ज करना ही चाहेगी। जानें, संभावित इलेवन और ड्रीम इलेवन।
इंग्लैंड के पास है मानसिक बढ़त
इंग्लैंड ने विश्व कप में छह में से पांच मुकाबलों में वेस्टइंडीज को मात दी है जिससे उनके पास मानसिक बढ़त होगी। इसके अलावा रोज बाउल के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड ने पिछले महीने ही खड़ा किया था। जोस बटलर प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और यदि वे इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो वेस्टइंडीज मुश्किल में पड़ सकती है।
क्रिस गेल को दिखाना होगा दम
इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज गई इंग्लिश टीम को गेल ने खूब धोया था। चार वनडे मैचों में गेल ने दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 424 रन बनाए थे। सीरीज़ में गेल का सर्वाधिक स्कोर 162 रनों का था जिसमें उन्होंने 11 चौके और 14 छक्के उड़ाए थे। इस विश्व कप में गेल ने एक अर्धशतक सहित दो मैचों में 71 रन बनाए हैं। यदि वेस्टइंडीज को जीत हासिल करनी है तो गेल को धमाका करना होगा।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और आदिल रशीद। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, एविन लुईस, साई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, जैसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, फैबिएन एलन, शेल्डन कोट्रेल, एश्ले नर्स और ओसेन थॉमस।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: शाई होप। बल्लेबाज: जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान), क्रिस गेल (उप कप्तान), जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, जोस बटलर। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स और जैसन होल्डर। गेंदबाज: ओसेन थॉमस, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।