विश्व कप 2019: इयोन मोर्गेन की जगह कप्तानी के लिए तैयार हैं जोस बटलर
2019 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टूर्नामेंट में अभी तक इंग्लैंड चार मैचों में तीन जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। विश्व कप में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज़्यादा चार जीत हासिल की है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 विश्व कप का अपना पांचवा मैच खेलेगी। इस मैच में चोटिल मोर्गेन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ बटलर कप्तानी कर सकते हैं। जानिए पूरी खबर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे मोर्गेन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन पीठ में दर्द के कारण पहली पारी में ही मैदान छोड़ कर पवेलियन लौट गए थे। मोर्गेन के जाने के बाद पूरे मैच में जोस बटलर ने ही टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी मोर्गेन आराम कर सकते हैं। इस मैच से पहले मोर्गेन का मेडिकल टेस्ट होगा और फिर रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
मोर्गेन और मेरे विचार कई मौको पर सेम रहे हैं- बटलर
जोस बटलर ने कहा, "हमने लंबे समय तक इयोन मोर्गेन के नेतृत्व में खेला है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान हैं। मैंने बतौर उप-कप्तान उनसे हमेश कुछ न कुछ सीखने की कोशिश की है। कई मौको पर हमारे विचार सेम रहे हैं।"
विकेट के पीछे से मैच को समझना आसान होता है- बटलर
जोस बटलर विकेटकीपर और कप्तान दोनों जॉब में चमकने के लिए तैयार हैं। बटलर ने कहा, "अगर मुझे कप्तानी करने का मौका मिलता है, तो जाहिर है कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। स्टंप के पीछे से आपके पास क्या चल रहा है, इसका एक शानदार दृश्य होता है, लेकिन मुझे अपनी दोनों ज़िम्मेदारियों को सही तरीके से संभालने की ज़रूरत होगी।" बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मोर्गेन के जाने के बाद जोस बटलर ने बेहतरीन कप्तानी की थी।
मोर्गेन के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय भी हुए थे चोटिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान ही सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय चोटिल हो गए थे। इसके बाद रॉय बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे और उनकी जगह जो रूट ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, रॉय 2019 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रॉय ने 153 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। रॉय ने विश्व कप में अब तक तीन मैचों में 71.67 की औसत से 215 रन बनाए हैं।
रॉय की जगह विंस और मोर्गेन की जगह मोईन अली को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज़ जेम्स विंस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इयोन मोर्गेन की जगह ऑलराउंडर मोईन अली की टीम में वापसी हो सकती है। और जोस बटलर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।