इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स में दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की रिपोर्ट्स आने के अगले ही दिन मोर्गन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। हाल ही में वह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखे थे जिसमें इंग्लिश टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
संन्यास लेने का सही समय आ गया है- मोर्गन
मोर्गन ने अपने बयान में कहा है कि वह काफी विचार करने के बाद तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "अपने करियर के सबसे शानदार चैप्टर को समाप्त करने का फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का सही समय आ गया है। यह मेरे लिए और इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स की टीमों दोनों के लिए सही फैसला होगा।"
आयरलैंड के साथ शुरु किया था मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय करियर
मोर्गन ने आयरलैंड के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु किया था और 2006 से 2009 के बीच उनके लिए 23 वनडे मैच खेले थे। मोर्गन इंग्लैंड के लिए सबसे सबसे अधिक वनडे और टी-20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं और साथ ही वह दोनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज भी हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 225 वनडे में 6,957 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक शामिल रहे हैं।
ऐसा रहा मोर्गन का कप्तानी में प्रदर्शन
मोर्गन ने 126 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की है और 76 में अपनी टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड के साथ उनका जीत प्रतिशत 60 का रहा है। मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप जीता था और पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। संयुक्त रूप से सबसे अधिक 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले मोर्गन संयुक्त रूप से सबसे अधिक 42 जीत हासिल करने वाले कप्तान हैं।
ऐसा रहा है मोर्गन का अंतरराष्ट्रीय करियर
मोर्गन ने 248 वनडे मैचों में 39.29 की औसत से 7,701 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मोर्गन ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 28.58 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इनके अलावा मोर्गन 16 टेस्ट भी खेल चुके हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 700 रन बना चुके हैं।