इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रैंडहोम को दाएं पैर की एड़ी में चोट लगी है। हेनरी निकोलस के कवर के तौर पर पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए माइकल ब्रेसवेल को अब टीम में ग्रैंडहोम के विकल्प के रूप में शामिल कर लिया गया है।
ग्रैंडहोम को ठीक होने में लगेगा 10-12 हफ्तों का समय- स्टीड
कीवी हेडकोच गैरी स्टीड ने कहा कि ग्रैंडहोम को अपनी चोट से पूरी तरह उबरने में 10-12 हफ्तों का समय लगेगा। उन्होंने आगे कहा, "सीरीज की शुरुआत में ही चोटिल होना ग्रैंडहोम के लिए काफी निराशाजनक है। हमारी टेस्ट टीम का वह काफी बड़ा हिस्सा हैं और निश्चित रूप से हम उसे मिस करेंगे। ब्रेसवेल को लाना हमारे लिए अहम है क्योंकि वह लंबे समय से टीम के साथ हैं।"
पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे ग्रैंडहोम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए ग्रैंडहोम को चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने पहले टेस्ट में कोई भी योगदान नहीं दिया था।
पहले टेस्ट में कैसा रहा था ग्रैंडहोम का प्रदर्शन?
पहले टेस्ट की पहली पारी में ग्रैंडहोम ने 50 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी और 132 पर सिमटने वाली कीवी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गेंदबाजी में उन्होंने आठ ओवरों में 24 रन देते हुए एक विकेट लिया था। दूसरी पारी में वह पहली गेंद पर ही रन आउट हो गए थे और केवल 3.5 ओवर्स की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता था पहला टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड पहली पारी में 132 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी भी 141 के स्कोर पर रोक दी थी। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 285 रन बनाए जिसमें डैरिल मिचेल (108) ने सर्वाधिक योगदान दिया। 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन जो रूट (115*) की बदौलत मैच जीत लिया।