
'पंचायत' के अभिनेता आसिफ खान को पड़ा दिल का दौरा, लिखा- कुछ भी हो सकता है
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'पंचायत' के अभिनेता आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेता को 2 दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने खुद अपने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी है। आसिफ ने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देना वाला नोट लिखा है। इतना ही नहीं, आसिफ ने अपने स्वास्थ्य के बारे में भी लोगों को अपडेट दिया। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।
नोट
मैं ठीक हो रहा हूं- आसिफ
आसिफ ने लिखा, 'पिछले 36 घंटों में मैंने महसूस किया कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है। जिदंगी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमेशा जिदंगी के लिए शुक्रगुजार रहिए। अहम लोगों को हमेशा अपने साथ रखें। जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा है।' एक अन्य पोस्ट में आसिफ ने लिखा, 'कुछ घंटों से मैं स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा हूं। अस्पताल में भी भर्ती हुआ था। ये बताते हुए खुशी है कि मैं ठीक हो रहा हूं।'
शुक्रिया
आसिफ ने जताया प्रशंसकों का आभार
आसिफ ने आगे लिखा, 'मैं आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं की सराहना करता हूं। आप लोगों का समर्थन ही मेरे लिए सबकुछ है। मैं जल्दी ही वापस लौटूंगा। तब तक अपने ख्यालाें में मुझे रखने के लिए शुक्रिया।' बता दें, आसिफ ने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है, जिसमें 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'परी', 'पगलैट' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' शामिल हैं। उन्होंने 'मिर्जापुर', 'जमतारा' और 'पाताल लोक' जैसी सीरीज में भी काम किया है।