इंग्लैंड में सार्वजनिक जगहों पर घूमते दिखे थे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने लगाई फटकार- रिपोर्ट
इस समय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है और मेजबान टीम के खिलाफ 01 जुलाई से एक टेस्ट खेलेगी। इस टेस्ट से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को सार्वजनिक स्थानों पर देखा गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी है।
बोर्ड ने खिलाड़ियों को लगाई फटकार
BCCI के सूत्र ने ANI को बताया, "बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को सार्वजनिक रूप से घूमने लिए डांटा गया है। ऐसा भी लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने सार्वजनिक रूप से अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो खतरनाक हो सकती हैं।" उन्होंने कहा, "हमने उन्हें सावधान रहने के लिए कहा था, लेकिन फिर वे शहर में घूमते हुए दिख रहे हैं, जिसकी आवश्यकता नहीं थी। इसलिए हमने उन्हें फिर से सावधानी बरतने के लिए कहा है।"
बिना बायो-बबल के खेला जाना है टेस्ट
इंग्लैंड दौरे पर होने वाला एक टेस्ट और उसके बाद होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज बिना बायो-बबल के खेली जानी है। इसीलिए खिलाड़ियों के घूमने पर कोई पाबंदी नहीं है। हालांकि, कप्तान रोहित के कोरोना की चपेट में आ जाने के बाद भी सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें देखने को मिली थी, जिसमें विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी सार्वजनिक जगहों पर घूमते हुए दिखे थे। ऐसे में BCCI कोई ढिलाई नहीं दिखाना चाहेगा।
रोहित के कवर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़े मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा बीते शनिवार को हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में पॉजिटिव पाए गए थे और तब से आइसोलेशन में हैं। रोहित उस समय लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय वार्मअप मैच खेल रहे थे। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। रोहित के टेस्ट में खेलने को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। BCCI ने उनके कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को भारत से इंग्लैंड बुला लिया है।
टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन भारतीय दल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आखिरी टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतने में या फिर ड्रॉ कराने में सफल होती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।