जानिए साल 2019 में खेले गए कौन से पांच वनडे मुकाबले रहे सबसे बेहतरीन
साल 2019 खत्म होने वाला है और यह साल क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा रहा। इसी साल क्रिकेट का महाकुंभ यानि कि क्रिकेट विश्व कप खेला गया और इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। विश्व कप फाइनल के अलावा भी इस साल कई करीबी मुकाबले खेले गए। आइए एक नजर डालते हैं साल 2019 में खेले गए पांच बेस्ट वनडे मैचों पर।
साल का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा विश्व कप का फाइनल
विश्व कप 2019 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड मात्र 241 रन ही बना सकी। 242 के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन बेन स्टोक्स (84*) ने एक छोर संभाले रखा। आखिरी ओवर में दो खिलाड़ी लगातार रन आउट हुए और मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में दोनों ही टीमों ने 15-15 रन बनाए और मैच एक बार फिर टाई हो गया। बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।
जब न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। 240 के लक्ष्य का पीछा करते समय भारत ने 92 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। रविंद्र जडेजा (59 गेंद 77 रन) और एमएस धोनी ने टीम को 208 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर जडेजा के कैच और फिर आठ रन बाद धोनी के रन आउट होते ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं।
आबिद अली ने किया धमाकेदार डेब्यू
मार्च में UAE में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (98) की बदौलत 277 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे आबिद अली ने 112 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी 104 रन बनाए और एक समय उनका स्कोर 253/5 था। पाकिस्तान आखिरी 17 गेंदों में 19 रन नहीं बना सका और 271 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया।
ब्रेथवेट के साथ-साथ टूटा विंडीज फैंस का दिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप 2019 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (148) की बदौलत 291 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में टीम ने 164 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। अंतिम गेंद पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे और कार्लोस ब्रेथवेट (101 रन) ने शानदार शॉट लगाया, लेकिन बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए और वेस्टइंडीज पांच रन से मैच हार गई।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने खेला रोमांचक मुकाबला
4 जुलाई, 2019 को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए। जिम्बाब्वे के मात्र 160 रनों पर सात विकेट गिर गए और वे लगभग मैच हार गए थे, लेकिन लोवर ऑर्डर बल्लेबाज रयान बर्ल (53) ने गेंदबाज डोनाल्डो तिरिपानो (33) के साथ पारी को संभाला। जिम्बाब्वे को जीत की उम्मीद तो हुई, लेकिन तिरिपानो 49वें और बर्ल 50वें ओवर में आउट हो गए। जिम्बाब्वे मात्र पांच रनों से मुकाबला हार गई।