संन्यास पर रायुडू ने लिया यू-टर्न, जल्द से जल्द करना चाहते हैं क्रिकेट में वापसी
क्या है खबर?
विश्व कप के दौरान पूर्व भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था।
हालांकि, बीते शुक्रवार को रायुडू ने एक बयान में कहा है कि वह सफेद गेंद की क्रिकेट में फिर से वापसी करना चाहते हैं।
रायुडू एक बार फिर से भारत के लिए खेलना चाहते हैं और साथ ही वह आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हैं।
बयान
जल्द से जल्द लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं- रायुडू
स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए रायुडू ने कहा कि वह जल्द से जल्द लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और उनका ध्यान पहले पूरी तरह से फिट होने पर है।
रायुडू ने आगे कहा, "मैं क्रिकेट से प्यार करता हूं और जल्द से जल्द मैदान पर लौटना चाहता हूं। मैंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है तो मुझे फिट होने में 1-2 महीने लग जाएंगे।"
संन्यास पर बात
इमोशनल नहीं था संन्यास लेने का फैसला- रायुडू
ज़्यादातर लोगों को लगा था कि विश्व कप में नहीं चुने जाने के कारण रायुडू ने इमोशन में संन्यास ले लिया, लेकिन खुद रायुडू का कहना है कि उनका फैसला इमोशनल नहीं था।
रायुडू ने कहा, "मेरा फैसला इमोशनल नहीं था। मैंने विश्व कप के लिए 4-5 साल की कड़ी मेहनत की थी तो निश्चित तौर पर आपको निराशा होगी। हालांकि, यह रिजेक्शन या फिर इमोशनल के कारण नहीं था।"
आईपीएल
चेन्नई के लिए आईपीएल खेलते रहना चाहते हैं रायुडु
रायुडू ने कहा कि वह आईपीएल में खेलते रहना चाहते हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की काफी बड़ाई भी की और कहा कि वे काफी सपोर्टिव हैं।
रायुडू ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि चेन्नई हमेशा सपोर्टिव रही। मैं आईपीएल के लिए तैयारी करना चाहता हूं और चेन्नई को एक बार रिप्रजेंट करना चाहता हूं।"
संन्यास
पिछले महीने ही रायुडू ने लिया था संन्यास
अंबाती रायुडू ने विश्व कप 2019 में नहीं चुने जाने से निराश होकर 3 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
रायुडू की जगह पहले विजय शंकर को टीम में चुना गया था और शंकर के चोटिल होने के बाद रायुडू को फिर से अनदेखा करके मयंक अंग्रवाल को इंग्लैंड बुला लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी से आहत रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट
वनडे और टी-20 पर फोकस के लिए पिछले साल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से लिया था संन्यास
पिछले साल रायुडू ने वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लिया था।
रायुडू ने अपने 17 साल लंबे फर्स्ट-क्लास करियर को खत्म कर दिया था जिसमें उन्होंने 97 मैचों में 6,151 रन बनाए थे।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था, "हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय टीम के सदस्य रायुडू ने वनडे औऱ टी-20 पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।"
करियर
2013 में किया था वनडे डेब्यू
रायुडू ने भारत के लिए 2013 में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और डेब्यू मुकाबले में ही नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी।
इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी वनडे खेलने वाले रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 1,694 रन बनाए थे।
वनडे में तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाने वाले रायुडू का करियर औसत 47.06 था।
छह टी-20 मुकाबलों में रायुडू ने भारत के लिए 42 रन बनाए थे।