ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड की जीत के बाद फिलहाल ऐसी है टीमों की स्थिति
बीते रविवार को लॉर्ड्स में सम्पन्न हुए पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में इंग्लैंड की सिर्फ दूसरी जीत है। दूसरी तरफ कीवी टीम की यह मौजूदा चक्र में चौथी हार है। इस हार से न्यूजीलैंड को WTC की अंक तालिका में नुकसान हुआ है। इस बीच सभी टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड पहली पारी में 132 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी भी 141 के स्कोर पर रोक दी थी। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 285 रन बनाए जिसमें डैरिल मिचेल (108) ने सर्वाधिक योगदान दिया। 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन रूट (115*) की बदौलत मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं शीर्ष पर मौजूद
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 75 प्रतिशत अंको के साथ WTC की तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने WTC 2021-23 में पांच टेस्ट जीते (ड्रा- 3) हैं और उनके कुल 72 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। प्रोटियाज टीम के फिलहाल 60 अंक (अंक प्रतिशत- 71.43) हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से बराबरी की थी।
तीसरे और चौथे स्थान पर हैं भारत और श्रीलंका
भारत इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था और 58.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली श्रीलंका 55.56 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका ने तीन टेस्ट सीरीज में छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन जीत हासिल की है। पाकिस्तान (अंक प्रतिशत- 52.38) पांचवे स्थान पर बना हुआ है।
न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान, वेस्टइंडीज छठे में पहुंचा
गत चैंपियन न्यूजीलैंड (अंक प्रतिशत- 33.39) एक पायदान नीचे गिरकर सातवें स्थान पर आ गया है। उन्होंने अब तक सात मैचों में दो जीते हैं जबकि चार में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज (अंक प्रतिशत- 35.71) एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है। कैरेबियाई टीम ने सात में से दो मैच जीते हैं जबकि तीन हार (ड्रॉ-2) झेली है।
इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं निचले पायदान की टीमें
इंग्लैंड (अंक प्रतिशत- 19.23) अब टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उन्होंने मौजूदा चक्र में अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि सात में उन्हें हार (ड्रॉ-4) मिली है। अब इंग्लिश टीम का सामना ट्रेंट ब्रिज में कीवी से होगा। इस बीच बांग्लादेश (16.66) सबसे नीचे स्थान पर है। बांग्लादेश ने अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को एक में जीत और सात में हार मिली है।