टी-20 विश्व कप: खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं कप्तान मोर्गन
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले मोर्गन अब टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। इस बीच मोर्गन ने कहा है कि अगर वह बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो विश्व कप में खुद को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रख सकते हैं। जानते हैं मोर्गन ने क्या कुछ कहा है।
मैं विश्व कप जीतने वाली टीम के आड़े नहीं आऊंगा- मोर्गन
मोर्गन ने कहा है कि अगर उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर पड़ता है, तो वह खुद बाहर बैठने में कोई संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने BBC से कहा, "मैं विश्वकप जीतने वाली टीम के रास्ते में नहीं खड़ा होने वाला हूं। मैं रन नहीं बना सका हूं लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी रही है।" मोर्गन से पूछा गया कि क्या आप खुद को टीम से बाहर बैठाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, "हां यह विकल्प भी मौजूद है।"
टीम में अपनी भूमिका को लेकर क्या बोले मोर्गन?
मोर्गन ने बताया है कि वह जिस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, वहां पर जोखिम उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा, "जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो मैं यहां खड़ा नहीं होता अगर मैं हर खराब फॉर्म से बाहर नहीं आया होता। टी-20 क्रिकेट में जिस नंबर पर मैं बल्लेबाजी करता हूं, मुझे हमेशा जोखिम उठाना पड़ता है। यह मेरी भूमिका है और इसलिए मैं उन जोखिमों को जारी रखने जा रहा हूं।"
खराब रहा है इस साल मोर्गन का प्रदर्शन
IPL 2021 की अपनी पिछली नौ पारियों में से छह में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 11.08 की खराब औसत से सिर्फ 133 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे। इंग्लैंड की जर्सी में भी मोर्गन ने इस साल खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 82 रन बनाए हैं।
दूसरे वार्मअप मैच में खेलेंगे मोर्गन
मोर्गन ने स्पष्ट किया है कि वह 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वार्मअप मैच में हिस्सा लेंगे। बता दें वह भारत के खिलाफ हुए पहले वार्मअप मैच में नहीं खेले थे और उनकी टीम को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाली है, जिसमें मोर्गन की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें रहेंगी।