न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने वाली मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लॉर्ड्स टेस्ट में कन्कशन प्रोटोकॉल से बाहर होने वाले जैक लीच की टीम में वापसी हुई है। दूसरी तरफ 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' के तौर पर खेलने वाले मैट पर्किंसन टीम से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव नहीं हुआ है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं लीच- ECB
ECB ने अपने बयान में बताया कि लीच दूसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं। बता दें लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाज जैक लीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। लीच को बाउंड्री बचाते समय सिर में गेंद लगी थी और ECB की मेडिकल टीम की जांच के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद पर्किंसन को 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' के तौर पर टीम में मौका मिला था।
इंग्लैंड के पहले 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' बने पर्किंसन
लीच की जगह टीम में शामिल किए गए पर्किंसन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था। वह इंग्लैंड के पहले 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' बने हैं।
दूसरे टेस्ट में स्टोक्स की गेंदबाजी को लेकर संदेह- रिपोर्ट
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है। Sky Sports के मुताबिक स्टोक्स को बीते बुधवार को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए कुछ समस्या हुई है। उन्होंने अभ्यास के दौरान सिर्फ छह से आठ ही गेंदे की और जिसके बाद उन्हें काफी देर तक टीम के डॉक्टर से बातचीत करते हुए देखा गया। हालांकि, उन्होंने नेट पर काफी देर बल्लेबाजी की थी।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, एलेक्स ली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड
लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में कीवी टीम द्वारा मिले 277 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सेशन में जो रूट (115*) की बदौलत हासिल कर लिया। अब दूसरा टेस्ट 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है, जिसे जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज जीतना चाहेगी।