
टी-20 विश्व कप में 20 टीमें उतारने पर विचार कर रही है ICC
क्या है खबर?
2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा।
इस बार के टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन भविष्य में टीमों की संख्या बढ़ सकती है।
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 2023-31 के बीच में टी-20 विश्व कप में 16 की जगह 20 टीमें उतारने पर विचार कर रही है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
टी-20
खेल को बढ़ावा देने के लिए टी-20 का इस्तेमाल करना चाहती है ICC- रिपोर्ट
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक ICC को लगता है कि वे टी-20 के जरिए क्रिकेट को फुटबॉल और बास्केटबॉल की तरह ग्लोबल स्टेज पर ले जा सकते हैं।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि ICC 2023-31 तक के क्रिकेट कैलेंडर को लेकर विचार कर रही है।
इस दौर में पहला टी-20 विश्व कप 2024 में खेला जाना है और इसको लेकर विचार चल रहा है।
बड़ा मार्केट
बड़े मार्केट में घुसपैठ करना चाहती है ICC
ICC ने हर साल अपना एक फ्लैगशिप इवेंट कराने की बात भी कह चुकी है। इसके अलावा बड़े टी-20 विश्व कप से भी उनके दर्शकों की संख्या बढ़ेगी।
यदि ऐसा होता है तो अमेरिका जैसे बड़े देश का इसमें हिस्सा लेना आसान हो जाएगा और ICC ने यहां पर क्रिकेट को लाने के लिए काफी प्रयास भी किए हैं।
इसके अलावा कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाइजीरिया जैसे देश भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।
फॉर्मेट
दो तरह के फॉर्मेट पर हो रहा है विचार
टीमों की संख्या 20 जाने को लेकर ICC दो तरह के फॉर्मेट पर विचार कर रही है।
पहले फॉर्मेट में लोवर रैंक की टीमें क्वालीफायर खेलकर टॉप रैंक की टीमों के साथ विश्व कप में पहुंचे।
दूसरे फॉर्मेट में पांच टीमों के चार ग्रुप बना दिए जाएं और हर ग्रुप से टॉप टीम को नॉकआउट स्टेज में जगह मिले।
टीमों की संख्या 20 होने से कई छोटे देशों को बड़े स्टेज पर खेलने का मौका मिलेगा।
टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट को भी छोटा करना चाहती है ICC
ICC ने टेस्ट क्रिकेट को भी चार दिन का करने का विचार शुरु कर दिया है।
रिपोर्ट्स के आने के बाद से ही लगातार ICC के इस विचार का विरोध शुरु हो गया था, लेकिन वह अपने विचार पर बात करने पर डटी है।
अपनी अगली मीटिंग में ICC टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने को लेकर विचार करेगी जिसके बाद तमाम क्रिकेट बोर्ड्स से इसको लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।