10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने जो रुट, जानें उनके आंकड़े
लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया है। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए हैं। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में रूट कुछ बेहतरीन आंकड़े और रिकॉर्ड्स।
10,000 रन बनाने वाले 14वें बल्लेबाज बने रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। अब तक रूट ने 49.57 की औसत के साथ 10,015 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट 14वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और युनिस खान भी ऐसा कर चुके हैं।
सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
रूट ने 218 पारियों में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। रूट ने कुक के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने 229 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। लारा, तेंदुलकर और संगाकारा के नाम संयुक्त रूप से सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 195 पारियों में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रूट के आंकड़े
रूट ने अपने घर में 52.93 की औसत के साथ 5,135 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने घर में भारत के खिलाफ सबसे अधिक छह शतक लगाए हैं। घर से बाहर खेले मैचों में रूट ने 45.93 की औसत के साथ 4,593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर उन्होंने तीन अर्धशतकों की बदौलत 287 रन बनाए हैं।
रूट द्वारा हासिल की गई अन्य उपलब्धियां
रूट अब तक 26 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में गैरी सोबर्स (26) की बराबरी कर ली है। टेस्ट शतकों के मामले में उन्होंने इंजमाम-उल-हक (25) को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट 1,118 रन बना चुके हैं और वह सात टीमों के खिलाफ 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले वर्तमान समय के पहले बल्लेबाज बने हैं। फैब-4 में उनके बाद विराट कोहली ने चार टीमों के खिलाफ ऐसा किया है।