फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड: रोनाल्डो ने कभी नहीं दिया मेसी को वोट
इस हफ्ते की शुरुआत में बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी ने लिवरपूल के वर्जिल वान डाइक और पांच बार के बैलन डे ऑर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता था। इस अवार्ड के विजेता का नाम वोटिंग के आधार पर चुना जाता है और इस बार भी वोटिंग के डाटा को जारी किया गया है। रोनाल्डो ने अब तक एक भी बार मेसी के लिए वोट नहीं किया है।
रोनाल्डो ने कभी नहीं किया है मेसी के लिए वोट
रोनाल्डो ने लगभग एक दशक से कभी भी मेसी के लिए टॉप-3 खिलाड़ियों की लिस्ट में वोट नहीं किया है। 2010 से अब तक रोनाल्डो के 17 वोट अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के लिए आए हैं और केवल इस साल उन्होंने ऐसा नहीं किया है। इस साल रोनाल्डो ने युवेंटस में उनके साथ खेलने वाले डे लिट, PSG स्टार किलियन एम्बाप्पे और बार्सिलोना प्लेयर फ्रैंकी डे जोंग को अपना वोट दिया था।
मेसी ने रोनाल्डो को दिया था अपना वोट
मेसी ने इस साल के टॉप-3 के लिए लिवरपूल के सादियो माने, युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अपने साथी खिलाड़ी फ्रैंकी डे जोंग को वोट दिया था। मेसी 19 बार अपने साथी खिलाड़ियों के लिए वोट कर चुके हैं।
भारतीय टीम के कप्तान और कोच ने किसको दिए अपने वोट?
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने टॉप-3 के लिए वर्जिल वान डाइक को टॉप पर रखा था। इसके अलावा उन्होंने लिवरपूल के मोहम्मद सालाह और बार्सिलोना के लियोनल मेसी को भी वोट दिया था। भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमाक ने छेेत्री के विपरीत रोनाल्डो, वान डाइक और हाल ही में रियल मैड्रिड आने वाले ईडन हजार्ड को अपना वोट दिया था।
कैसे काम करती है वोटिंग प्रक्रिया?
फीफा के 209 नेशनल एसोसिएशन के कप्तान और कोच के अलावा प्रत्येक देश का एक पत्रकार इस अवार्ड के लिए वोट करता है। नेशनल टीम का कप्तान खुद को वोट नहीं कर सकता है। प्रत्येक वोटर अपने टॉप-3 चुनता है, जिसमें पहले नंबर वाले खिलाड़ी को पांच अंक, दूसरे नंबर वाले को तीन और तीसरे नंबर वाले को एक अंक मिलता है। कुल वोट पड़ने के बाद गिनती होती है, जिसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाता है।
छठी बार मेसी बने फीफा के बेस्ट प्लेयर
फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड को 2010 से लेकर 2015 तक फीफा बैलन डे ऑर अवार्ड के रूप में जाना जाता था। मेसी और रोनाल्डो दोनों ने 5-5 बार बैलन डे ऑर अवार्ड अपने नाम किया है। इस बार फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ज जीतकर मेसी ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है और रिकॉर्ड छह बार फीफा के मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर बने हैं।