सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इकलौते क्रिकेटर, टॉप पर मेसी
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टॉप-100 पेड एथलीट्स की लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय और इकलौते क्रिकेट खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान ने पिछले साल भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। इस साल की लिस्ट में अर्जेंटीना और बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने पहला स्थान हासिल किया है। जानें, कोहली किस नंबर पर हैं और कितनी है उनकी कुल कमाई।
100वें नंबर पर हैं कोहली
विराट कोहली भले ही इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन वह भी 100वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक कोहली ने पिछले 12 महीने में 21 मिलियन डॉलर (लगभग 1 अरब 46 करोड़ रुपये) की कमाई विज्ञापन के जरिए की थी। इसके अलावा कोहली ने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में भी कमाए थे। पिछले साल भी इस लिस्ट में कोहली ही इकलौते भारतीय और इकलौते क्रिकेट खिलाड़ी थे।
पिछले साल 83वें नंबर पर थे कोहली
कोहली इस लिस्ट में पिछले साल 83वें नंबर पर थे। इस साल 1 मिलियन डॉलर (लगभग 6 करोड़ 94 लाख रुपये) की विज्ञापनों से अतिरिक्त कमाई के बावजूद वह लिस्ट में 100वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मेसी हैं विश्व के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट
बार्सिलोना और अर्जेंटीना सुपरस्टार लियोनल मेसी ने इस साल सबसे ज़्यादा कमाई (127 मिलियन डॉलर) करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। मेसी 92 मिलियन डॉलर (लगभग 6 अरब 39 करोड़ रुपये) की कमाई सैलरी और विनिंग प्राइस से कमाते हैं। इसके अलावा मेसी ने 35 मिलियन डॉलर (लगभग 2 अरब 43 करोड़ रुपये) की कमाई विज्ञापनों से की है। पिछले साल मेसी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे।
रोनाल्डो दूसरे और नेमार तीसरे नंबर पर पहुंचे
2018 में जारी हुई लिस्ट में पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 108 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर थे। इस साल की लिस्ट में रोनाल्डो कुल 109 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब 56 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुल 105 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब 29 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ नेमार तीसरे स्थान पर हैं।
पिछले साल फ्लायड मेवेदर थे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट
बॉक्सिंग को अलविदा कह चुके फ्लायड मेवेदर पिछले साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट रहे थे और यदि वह संन्यास नहीं लेते तो इस साल भी वही टॉप पर होते। पिछले साल मेवेदर ने 275 मिलियन डॉलर (अब के लगभग 19 अरब 14 करोड़ रुपये) केवल सैलरी और विनिंग प्राइस के रूप में कमाए थे। मेवेदर ने 10 मिलियन डॉलर (अब के लगभग 69 करोड़ और 40 लाख रुपये) विज्ञापन से भी कमाए थे।