मुझे नहीं पता 2022 फीफा विश्व कप में खेल पाउंगा या नहीं- लियोनल मेसी
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी फिलहाल कोपा अमेरिका की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि, मेसी का कहना है कि वह 2022 विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस बात को लेकर वह खुद श्योर नहीं हैं। मेसी अर्जेंटीना के साथ कोई मेजर खिताब नहीं जीत सके हैं और उनकी इच्छा है कि वह संन्यास लेने से पहले अर्जेंटीना के साथ कोई मेजर खिताब जीतें।
मुझे नहीं पता मैं विश्व कप में खेलूंगा या नहीं-मेसी
मेसी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, लेकिन फिलहाल 32 की उम्र में वह फिजिकली अच्छा महसूस कर रहे हैं। स्टार फुटबॉलर ने आगे कहा, "काफी कुछ हो सकता है, लेकिन मैं उम्मीद करूंगा कि मुझे कोई गंभीर चोट नहीं लगे। मैं अर्जेंटीना के साथ कुछ जीतकर अपने करियर को खत्म करना चाहता हूं। मैं पछतावे के साथ संन्यास नहीं लेना चाहता हूं।"
नेशनल टीम से एक बार संन्यास ले चुके हैं मेसी
अपने क्लब करियर में लगभग हर एक खिताब जीत चुके मेसी ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, लेकिन नेशनल टीम के साथ उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता है। 2014 में मेसी ने जर्मनी के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल तथा 2015 में चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाया। 2016 में एक बार फिर चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाने से आहत मेसी मैदान पर ही रो दिए और फिर संन्यास की घोषणा कर दी।
कोपा अमेरिका के लिए मेसी को मिली है अर्जेंटीनी टीम में जगह
मेसी ने फीफा विश्व कप 2018 के बाद से नेशनल टीम से लंबा ब्रेक लिया था और लगभग आठ महीने बाद इसी साल मार्च में अर्जेंटीना के लिए वापस खेलने आए थे। अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनल स्कालोनी ने कोपा अमेरिका के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम में उम्मीद के मुताबिक लियोनल मेसी को टीम में रखा है। इसके अलावा सर्जियो अगुएरो और पाउलो डिबाला ने भी टीम में जगह हासिल करने में सफलता पाई है।
14 जून से खेला जाएगा कोपा अमेरिका
कोपा अमेरिका का 46वां संस्करण 14 जून से 7 जुलाई तक ब्राज़ील में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 14 जून से शुरु होगा तो वहीं नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 27 जून से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में CONMEBOL फेडरेशन की अर्जेंटीना, बोलिविया, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, एक्वाडोर, पराग्वे, पेरू, उरुग्वे, वेनेजुएला तो वहीं AFC फेडरेशन की जापान और कतर हिस्सा लेंगे।