
जानें, आखिर क्यों पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 'Penaldo' कहकर किया जाता है ट्रोल
क्या है खबर?
पूर्व रियल मैड्रिड स्टार और फिलहाल में युवेंटस के लिए खेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फुटबॉल के महान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है।
भले ही रोनाल्डो ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन एक चीज के लिए वह सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा ट्रोल होते रहते हैं।
उनके राइवल फैंस का कहना है कि रोनाल्डो को पेनल्टी गोल करना ही आता है और वह हमेशा इसी की ताक में रहते हैं।
जानें, आखिर क्यों उन्हें Penaldo कहा जाता है।
निकनेम
कहां से आया ये निकनेम?
रोनाल्डो जब भी कोई पेनल्टी स्कोर करते हैं सोशल मीडिया पर उनका निकनेम Penaldo काफी तेजी से दौड़ने लगता है।
जब वह मैड्रिड में खेल रहे थे तो उनके राइवल क्लब बार्सिलोना के फैंस ने ही सबसे पहले उन्हें इस निकनेम से बुलाना शुरु किया था।
रोनाल्डो अक्सर करके पेनल्टी गोल मारते हैं और उनके ऐसा करते ही सोशल मीडिया Penaldo के मीम्स से भर जाता है।
बार्सिलोना फैंस के मुताबिक रोनाल्डो अपने ज़्यादातर गोल पेनल्टी पर ही करते हैं।
रोनाल्डो
रोनाल्डो ने व्यक्त की है कड़ी प्रतिक्रिया
रोनाल्डो ने खुद को ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि पहले आप जाकर देखें कि मैंने अपने करियर में कितने गोल किए हैं।
इसके अलावा रोनाल्डो ने यह भी कहा कि मैंने रियल मैड्रिड के लिए जितने भी गोल किए हैं उन्हें जाकर देखो और पता करो उनमें से कितने गोल पेनल्टी हैं।
रोनाल्डो ने आगे कहा, "मैं 600-700 गोल करूंगा और आप उन्हें यूट्यूब पर देख सकते हैं कि उनमें से कितने पेनल्टी गोल हैं।"
आंकड़ें
क्या कहते हैं आंकड़ें?
रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए कुल 450 गोल दागे थे जिसमें से 79 गोल उन्होंने पेनल्टी के रूप में दागे थे।
ला-लीगा में ली गई 72 पेनल्टी किक्स में से रोनाल्डो ने 61 को गोल में तब्दील किया था तो वहीं चैंपियन्स लीग में के 16 पेनल्टी किक्स में वह केवल दो बार ही गोल करने में चूके थे।
इस प्रकार आंकड़ों की देखें तो भले ही रोनाल्डो अक्सर पेनल्टी गोल दागते हैं, लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं।
टिप्पणी
रोनाल्डो को ट्रोल करना है नासमझी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेहनत और लगन के दम पर खुद को इतना बड़ा खिलाड़ी बनाया है। पांच चैंपियन्स लीग और पांच बार बैलन डे ऑर जीतने वाले खिलाड़ी को ट्रोल करना नासमझी है।
लोगों को खुद को सौभाग्यशाली समझना चाहिए कि उन्हें रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी को खेलते देखने का मौका मिल रहा है।
रोनाल्डो में खेल के प्रतिज जुनून बेहद ज़्यादा है और उन्हें उनके शानदार खेल के लिए सराहना मिलनी चाहिए।