Page Loader
रोनाल्डो ने जीता UEFA नेशंस लीग खिताब, लियोनल मेसी को जमकर किया जा रहा ट्रोल

रोनाल्डो ने जीता UEFA नेशंस लीग खिताब, लियोनल मेसी को जमकर किया जा रहा ट्रोल

लेखन Neeraj Pandey
Jun 10, 2019
02:33 pm

क्या है खबर?

बीती रात UEFA नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल में नीदरलैंड को 1-0 से हराकर पहली बार खेली जा रही इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। पुर्तगाल के लिए फाइनल में गोंकालो गुएडेस ने गोल दागा और अपनी टीम को नेशंस लीग का पहला चैंपियन बनाया। रोनाल्डो ने पुर्तगाल के साथ दूसरी मेजर ट्रॉफी जीत ली है और इसके बाद से लोग लगातार लियोनल मेसी का मजाक उड़ा रहे हैं।

रोनाल्डो

रोनाल्डो ने जीते हैं पुर्तगाल के साथ तीन में से दो फाइनल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 में पुर्तगाल के साथ पहली मेजर ट्रॉफी जीती थी। 2016 यूरो कप में पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराया था। नेशंस लीग का खिताब जीतकर रोनाल्डो ने मेसी पर इंटरनेशनल खिताब के मामले में 2-0 की बढ़त बना ली है। रोनाल्डो ने केवल 2004 में ग्रीस के खिलाफ यूरो कप का फाइनल गंवाया था। पुर्तगाल के लिए खेले तीन में से दो फाइनल में रोनाल्डो को जीत मिली है।

लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के साथ चार फाइनल गंवा चुके हैं मेसी

लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए तीन बार कोपा अमेरिका और एक बार फीफा विश्व कप का फाइनल खेला है, लेकिन उन्हें चारों मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। 2014 विश्व कप में अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ अतिरिक्त समय में हार का सामना करना पड़ा था। लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाने के बाद 2016 में मेसी ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।

इंटरनेशनल खिताब

इंटरनेशनल खिताब जीतकर रोनाल्डो बन चुके हैं 'GOAT'

मेसी और रोनाल्डो में कौन महान है इस बात को लेकर बहस रुकने का नाम ही नहीं लेती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने क्लब लेवल पर अदभुत प्रदर्शन किया है। गोल और क्लब खिताब के मामले में इन खिलाड़ियों के बीच ज़्यादा अंतर नहीं है। हालांकि, रोनाल्डो के पास अब दो इंटरनेशनल खिताब हो चुके हैं जबकि मेसी अभी भी इंटरनेशनल खिताब की खोज में हैं। इंटरनेशनल खिताब के आधार पर लोग रोनाल्डो को 'GOAT' मान चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

कुछ इस तरह ट्रोल हुए मेसी

ट्विटर पोस्ट

इंटरनेशनल खिताबों पर है सबकी निगाहें

ट्विटर पोस्ट

तगड़ी चुटकी ली है भाई

ट्विटर पोस्ट

मेसी को ट्रोल करने का एक और ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

तो क्या हो गया 'GOAT' का चुनाव?