
#RonaldoVsNeymar: 27 की उम्र के आंकड़ों को देखें तो रोनाल्डो से काफी आगे हैं नेमार
क्या है खबर?
इस बात में कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान समय के बेस्ट फुटबॉलर्स हैं।
हालांकि, दुनिया के तीसरे बेस्ट फुटबॉलर के स्थान के लिए नेमार अपना दावा लंबे समय से ठोक रहे हैं।
नेमार के टैलेंट को देखते हुए जल्द ही उनका दुनिया का पहले नंबर का फुटबॉलर बनना काफी संभव माना जा रहा है।
27 साल की उम्र में नेमार के आंकड़ें भी बताते हैं कि वह रोनाल्डो से कहीं आगे हैं।
गोल
27 की उम्र में रोनाल्डो ने दागे थे नेमार से कम गोल
2002 में जब रोनाल्डो ने अपना सीनियर करियर डेब्यू कर लिया था तब नेमार यूथ अकादमी में थे।
जब 2009 में नेमार ने सीनियर टीम डेब्यू किया, तब रोनाल्डो 2008 में बैलन डे ऑर जीत चुके थे।
हालांकि, उम्र के हिसाब से नेमार ने क्लब गोल्स के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है।
27 साल की उम्र में रोनाल्डो ने 436 मैचों में 264 गोल दागे थे तो वहीं नेमार 461 मैचों में 289 गोल दाग चुके हैं।
खिताब
27 की उम्र में रोनाल्डो से ज़्यादा खिताब जीत चुके हैं नेमार
रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तीन प्रीमियर लीग, एक चैंपियन्स लीग और एक फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीता था।
हालांकि, 27 की उम्र तक रोनाल्डो ने केवल 13 मेजर ट्रॉफियां जीती थी और इस मामले में नेमार उनसे काफी आगे हैं।
बार्सिलोना के साथ दो ला-लीगा, एक चैंपियन्स लीग और एक फीफा क्लब वर्ल्ड कप सहित नेमार 27 की उम्र में कुल 18 मेजर खिताब जीत चुके हैं।
PSG के साथ पिछले सीजन नेमार ने ट्रेबल जीता था।
इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल रिकॉर्ड में भी रोनाल्डो से बेहतर हैं नेमार
रोनाल्डो ने 2003 में पुर्तगाल के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तो वहीं नेमार को 2010 में ब्राज़ील के लिए खेलने का मौका मिला।
हालांकि, रोनाल्डो से काफी बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने के बावजूद नेमार के आंकड़ें उनसे बेहतर कहे जा सकते हैं।
27 की उम्र में रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 100 मैच में केवल 32 गोल दागे थे। नेमार ने अब तक ब्राज़ील के लिए 96 मुकाबलों में 60 गोल दागे हैं।
फीफा कंफेडरेशन कप
नेमार ने रोनाल्डो से पहले जीता इंटरनेशनल खिताब
रोनाल्डो को पुर्तगाल के साथ पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतने के लिए लगभग 13 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था।
2016 में लगभग 31 साल की उम्र में रोनाल्डो ने UEFA यूरोपियन चैंपियनशिप के रूप में पहला और इकलौता इंटरनेशनल खिताब जीता था।
नेमार ने इंटरनेशनल डेब्यू के तीन साल के अंदर ही 2013 में 21 साल की उम्र में ही फीफा कंफेडरेशन कप के रूप में पहला इंटरनेशनल खिताब जीत लिया था।