Page Loader
क्या रिकॉर्ड छठी बार 'बैलन डे ऑर' जीत पाएंगे मेसी? जानें

क्या रिकॉर्ड छठी बार 'बैलन डे ऑर' जीत पाएंगे मेसी? जानें

लेखन Neeraj Pandey
Jun 11, 2019
12:25 pm

क्या है खबर?

फुटबॉल का 2018-19 सीजन खत्म हो चुका है और बैलन डे ऑर अवार्ड के लिए लोगों की राय आने लगी है। कई खिलाड़ियों का दावा इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए मजबूत लग रहा है, लेकिन लिवरपूल के वर्जिल वान डाइक और बार्सिलोना के लियोनल मेसी इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। जानें कारण, जिनकी बदौलत मेसी रिकॉर्ड छठी बार बैलन डे ऑर जीत सकते हैं और वो कारण भी जो उन्हें अवार्ड जीतने से रोक सकते हैं।

जीतने का कारण

मेसी ने दागे हैं इस सीजन 51 गोल

मेसी ने इस सीजन बार्सिलोना के सभी कम्प्टीशन में 51 गोल दागे हैं और उनके नाम 15 असिस्ट भी दर्ज हैं। बार्सिलोना को इस सीजन ला-लीगा जिताने के साथ ही मेसी ने क्लब के कप्तान के तौर पर अपना पहला लीग टाइटल जीता है। भले ही मेसी चैंपियन्स लीग नहीं जीत पाए हैं, लेकिन 12 गोल दागकर वह कम्प्टीशन में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे।

कोपा अमेरिका

कोपा अमेरिका में करेंगे कमाल तो मिल सकता है बैलन डे ऑर

मेसी ने इस साल यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड के साथ ही पिचिची अवार्ड भी अपने नाम किया है। ला-लीगा जीतकर मेसी ने एक टाइटल भी अपने नाम कर लिया है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बैलन डे ऑर के लिए चैंपियन्स लीग की भूमिका ज़्यादा अहम रही है। हालांकि, यदि मेसी कोपा अमेरिका में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अर्जेंटीना के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी हासिल करते हैं तो वह अपना छठा बैलन डे ऑर अवार्ड जीत सकते हैं।

नहीं जीतने का कारण

चैंपियन्स लीग की नाकामी पड़ सकती है भारी

चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में 3-0 की बढ़त लेने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बार्सिलोना फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि, लिवरपूल ने सीजन का सबसे बेहतरीन कमबैक करते हुए बार्सिलोना को चैंपियन्स लीग से नॉकआउट कर दिया। चैंपियन्स लीग नहीं जीत पाना मेसी को काफी नुकसान पहुंचा सकता है और इसे जीतकर वर्जिल वान डाइक ने मेसी पर अच्छी बढ़त बना ली है।

कोपा डेल रे

कोपा डेल रे गंवाना भी है मेसी का माइनस प्वाइंट

बार्सिलोना ने कोपा डेल रे के फाइनल में वलेंसिया के खिलाफ हार झेला था और इस सीजन दूसरी ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाया था। यदि मेसी की टीम ने कोपा डेल रे जीतने में सफलता हासिल की होती तो मेसी का डबल वान डाइक के चैंपियन्स लीग ट्रॉफी पर भारी पड़ सकता था। भले ही मेसी ने लीग टाइटल जीता हैै, लेकिन यह वान डाइक के यूरोपियन टाइटल के आगे बौनी साबित हो सकती है।