सर्वे: भारत में दूसरे सबसे प्रेरणादायी पुरुष हैं महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी भले ही वर्तमान में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन फिर भी उनके प्रशंसक बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक, धोनी देश के दूसरे सबसे प्रेरणादायी पुरुष हैं। इस सर्वे में पहला स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हासिल किया है। बता दें कि महिलाओं में पहला स्थान दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम ने हासिल किया है।
ब्रिटेन की रिसर्च कंपनी ने 41 देशों में किया सर्वे
बता दें कि यह सर्वे ब्रिटेन रिसर्च की कंपनी YouGov ने पुरुषों और महिलाओं की दो अलग-अलग श्रेणियों के साथ 41 देशों में 42,000 लोगों के बीच किया। सर्वे में भारत के सबसे प्रेरणादायी पुरुष रहे प्रधानमंत्री मोदी को 15.66% लोगों ने वोट किया, वहीं दूसरे नंबर पर रहे एमएस धोनी को 8.58% लोगों के वोट मिले। इसके साथ ही दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम को 10.36% लोगों ने भारत की सबसे प्रेरणादायी महिला माना।
7वें नंबर पर रहे मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली
गौरतलब है कि इस सर्वे में मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी शामिल किया गया था। कोहली को 4.46% लोगों के वोट मिले। साथ ही वह भारत के सबसे प्रेरणादायी पुरुषों में 7वें नंबर पर रहे। वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोहली से एक पायदान ऊपर रहे। सचिन को 5.81% लोगों ने भारत का सबसे प्रेरणादायी पुरुष माना। सर्वे में रतन टाटा को 8.02%, बराक ओबामा को 7.36% और बिल गेट्स को 6.96% वोट मिले।
लियोनल मेसी से ज़्यादा प्रेरणादायी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इस सर्वे के मुताबिक भारत में लियोनल मेसी से ज़्यादा प्रेरणादायी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। सर्वे में 2.95% लोगों ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना प्रेरणादायी पुरुष माना, वहीं लियोनल मेसी को रोनाल्डो से कम 2.32% वोट मिले।
दीपिका पादुकोण, लता मंगेशकर और सुषमा स्वाराज को पछाड़कर मैरी कॉम बनीं नंबर वन
इस सर्वे में दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम को लोगों ने भारत की सबसे प्रेरणादायी महिला माना। मैरी कॉम ने यह स्थान दीपिका पादुकोण, लता मंगेशकर और सुषमा स्वाराज को पीछे छोड़ कर हासिल किया। सर्वे में किरण बेदी को 9.46%, लता मंगेशकर को 9.23% और स्वर्गीय सुषमा स्वाराज को 7.13% वोट मिले। मौजूदा वक्त में बॉलीवुड पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण को 6.35% लोगों ने ही भारत की सबसे प्रेरणादायी महिला माना। मैरी कॉम को 10.36% वोट मिले।
ये रहे दुनिया के पांच सबसे ज्यादा प्रेरणादायी पुरुष
सर्वे में पिछले साल की तरह बिल गेट्स दुनिया के सबसे प्रेरणादायी पुरुषों में पहले स्थान पर रहे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे और जैकी चैन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग चौथे और बिज़नेसमैन जैक मा पांचवें स्थान पर रहे।