#MessiVsRonaldo: फुटबॉल के दो महान खिलाड़ियों के करियर की तुलना, जानें कौन है ज़्यादा बेहतर
क्या है खबर?
फुटबॉल जगत के दो सबसे बड़े सितारे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बीच काफी लंबे समय से राइवलरी चल रही है।
इन दोनों खिलाड़ियों के बिना फुटबॉल की कोई भी बात पूरी नहीं हो सकती है। चाहे वह व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की बात हो या फिर लीग रिकॉर्ड, दोनों खिलाड़ियों ने फुटबॉल पर लगातार राज किया है।
इन दो महान खिलाड़ियों के फुटबॉल करियर के आंकड़ों की तुलना करके देखते हैं कौन है ज़्यादा बेहतर।
गोल
क्लब गोल्स के मामले में रोनाल्डो और असिस्ट के मामले में मेसी आगे
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में अभी तक 794 क्लब अपिएरेंस किए हैं जिनमें उनके नाम 593 गोल दर्ज हैं।
इसके अलावा रोनाल्डो ने 189 असिस्ट भी किए हैं।
गोल के मामले में मेसी भी रोनाल्डो से ज़्यादा पीछे नहीं हैं। मेसी ने केवल 666 क्लब अपिएरेंस में ही 581 गोल दागे हैं और उनके पास रोनाल्डो को पीछे छोड़ने के लिए काफी समय है।
226 असिस्ट करने वाले मेसी इस मामले में रोनाल्डो से काफी आगे हैं।
मैच
मेसी से 154 मुकाबले ज़्यादा खेल चुके हैं रोनाल्डो
2003 में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड पहुंचने वाले रोनाल्डो ने अपने पूरे फुटबॉलिंग करियर में मेसी से 154 मुकाबले ज़्यादा खेले हैं।
रोनाल्डो ने पूरे करियर में अब तक 948 मुकाबले खेले हैं तो वहीं मेसी ने 794 मुकाबले ही खेले हैं।
यूरोप में मेसी ने केवल 129 अपिएरेंस किए हैं तो वहीं रोनाल्डो 164 बार यूरोपियन टूर्नामेंट्स में मैदान पर उतर चुके हैं।
इंटरनेशनल लेवल पर भी रोनाल्डो ने मेसी ने 26 मुकाबले ज़्यादा खेले हैं।
एल-क्लासिको
एल-क्लासिको में मेसी का रिकॉर्ड रहा है बेहतर
2009 में रोनाल्डो के रियल मैड्रिड आने के बाद से दोनों खिलाड़ियों में आपसी प्रतियोगिता और भी बढ़ गई थी।
रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाले एल-क्लासिको में मेसी ने रोनाल्डो पर शानदार बढ़त बनाई थी।
मेसी ने 38 में से 17, जबकि रोनाल्डो ने 30 में से केवल आठ एल-क्लासिको मुकाबले जीते थे।
इसके अलावा क्लासिको में मेसी ने 26 गोल और 14 असिस्ट और रोनाल्डो ने 16 गोल और मात्र एक असिस्ट किया था।
अवॉर्ड
5-5 'बैलन डे ऑर' जीतने की रेस रही काफी रोचक
2008-09 सीजन में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपना पहला बैलन डे ऑर जीता था।
2009-10 में मेसी ने पहला बैलन डे ऑर जीतने के बाद लगातर चार सीजन इस अवार्ड को अपने नाम करके रोनाल्डो पर 4-1 की बढ़त ले ली थी।
2013-2015 में रोनाल्डो ने इस बढ़त को 4-3 किया, लेकिन 2015-16 में मेसी ने पांचवा बैलन डे ऑर जीता।
2016-2018 तक रोनाल्डो ने लगातार दो बार इस अवार्ड को जीतकर स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया।
जानकारी
मेसी ने जीते हैं ज़्यादा यूरोपियन गोल्डेन बूट
रोनाल्डो ने 2007-08 में ही पहला यूरोपियन गोल्डेन बूट जीता था, जबकि मेसी को पहला यूरोपियन गोल्डेन बूट 2009-10 में मिला था। इसके बावजूद मेसी ने अब तक 5 बार, जबकि रोनाल्डो ने 4 बार यूरोपियन गोल्डेन बूट जीता है।
इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल लेवल पर ज़्यादा सफल रहे हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो ने पु्र्तगाल के लिए 2003 में डेब्यू किया था और अब तक 154 मुकाबलों में 85 गोल दाग चुके हैं। वह इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
2005 में अर्जेंटीना के लिए डेब्यू करने वाले मेसी ने अब तक 128 मुकाबलों में 65 गोल दागे हैं।
रोनाल्डो ने 2016 में पुर्तगाल के साथ UEFA यूरोपियन चैंपियनशिप के रूप में इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती थी, जबकि मेसी के पास कोई इंटरनेशनल ट्रॉफी नहीं है।