टी-20 क्रिकेट के डेथ ओवर्स में बुमराह और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की तुलना
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है और इसके गेंदबाजी आक्रमण पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण कुछ समय मैदान से बाहर रहे हैं।
लोगों को उम्मीद है कि उनकी वापसी से भारत की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी में काफी सुधार आ सकता है।
आइए जानते हैं डेथ ओवर्स में बुमराह और अन्य भारतीय गेंदबाजों का तुलनात्मक प्रदर्शन।
जानकारी
टी-20 विश्व कप के लिए इन तेज गेंदबाजों को मिला है मौका
टी-20 विश्व कप के लिए भारत ने बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को मुख्य टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर स्टैंडबाई गेंदबाज होंगे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेथ ओवर्स में अच्छा रहा है बुमराह का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह का डेथ ओवर्स में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 48 पारियों में 14.85 की अदभुत औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल 7.23 की रही है।
बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय करियर में डेथ ओवर्स में केवल 12 छक्के ही खाए हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ 44 चौके भी लगे हैं। डेथ ओवर्स में उन्होंने केवल 28 रन अतिरिक्त के रूप में दिए हैं।
करियर
टी-20 करियर में डेथ ओवर्स के सफल गेंदबाज रहे हैं बुमराह
अपने अब तक के टी-20 करियर में बुमराह ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक 158 पारियों में 19.12 की अच्छी औसत के साथ 104 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने पूरे करियर में 68 छक्के खाए हैं।
वह अब तक डेथ ओवर्स में 1,449 गेंदें फेंक चुके हैं जिसमें से 503 गेंदें डॉट रही हैं। उनकी करियर इकॉनमी 8.23 की रही है।
भुवनेश्वर कुमार
डेथ ओवर्स में काफी महंगे रहे हैं भुवनेश्वर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भुवनेश्वर कुमार ने 55 पारियों में अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 21.38 की औसत के साथ 31 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर की इकॉनमी इस दौरान 9.49 की रही है।
पूरे टी-20 करियर की बात करें तो भुवनेश्वर ने 173 पारियों में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 9.29 की इकॉनमी के साथ 108 विकेट हासिल किए हैं।
हर्षल और अर्शदीप
हर्षल और अर्शदीप का प्रदर्शन
हर्षल पटेल ने अपने टी-20 करियर में 65 पारियों में डेथ ओवर्स में 52 विकेट तो लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.19 की रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 16 पारियों में 10 विकेट ले चुके हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 11.50 की रही है।
युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 43 पारियों में 15.36 की औसत के साथ 33 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी भी केवल 8.06 की रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप का प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है। उन्होंने नौ पारियों में 9.50 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 6.70 की रही है।