भारत बनाम वेस्टइंडीज: चोट के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं भुवनेश्वर कुमार
भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हराया और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं सीरीज़ जीत हासिल की। लगभग चार महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज़ में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शानदार तरीके से की थी। हालांकि, वनडे सीरीज़ से पहले उनके फैंस को एक झटका लगा है क्योंकि चोट के कारण वह वनडे सीरीज़ मिस कर सकते हैं।
वनडे सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं भुवनेश्वर
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार महीने बाद चोट से वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार तीसरे टी-20 के दौरान दर्द महसूस कर रहे थे। भुवनेश्वर ने टीम डॉक्टर्स और फिजियो से दर्द की बात कही थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी और वह वनडे सीरीज़ मिस कर सकते हैं। फिलहाल भारतीय टीम पहले वनडे के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है।
लगातार चोटिल हो रहे हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर पिछले 18-20 महीनों में कई दफा चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद पीठ की समस्या के कारण उन्होंने इंग्लैंड में पांच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मिस की। 2019 विश्व कप के दौरान एक बार फिर भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और उन्होंने भारत में खेली गई दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ मिस की थी।
अब तक नहीं आया कोई ऑफिशियल बयान
भुवनेश्वर के चोटिल होने की बात भले ही पूरे सोशल मीडिया पर फैल चुकी है, लेकिन अब तक BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। हालांकि, तमाम मीडियकर्मियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भुवनेश्वर चोटिल हैं और उनका वनडे में खेल पाना मुश्किल ही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले नवदीप सैनी को उनकी जगह मौका मिल सकता है।
वनडे टीम में पहले ही हो चुका है एक बदलाव
भारत ने अपनी वनडे टीम में शिखर धवन को ओपनर के रूप में चुना था, लेकिन वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय चोटिल हो गए थे। धवन के बाएं घुटने में गहरा घाव हुआ है और उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा। पहले टी-20 सीरीज़ में धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया था और अब वनडे सीरीज़ में उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।
15 दिसंबर से शुरु होगी वनडे सीरीज़
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई। दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम। तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक। वनडे सीरीज़ के सभी मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरु होंगे।