Page Loader
बुमराह बनाम अफरीदी: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन?
शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह

बुमराह बनाम अफरीदी: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन?

Oct 21, 2021
12:20 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बड़े मुकाबले में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान की तेज गेदंबाजी का जिम्मा युवा शाहीन अफरीदी के कंधो पर होगा। आइए शाहीन और बुमराह के आंकड़ों की तुलना करते हैं।

अफरीदी के आंकड़े

ऐसा रहा है अफरीदी का टी-20 करियर

21 वर्षीय शाहीन ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.40 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। इस बीच 20 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। शाहीन ने एक टी-20 सीरीज में सबसे बेहतर प्रदर्शन 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने चार मैचों में 15.87 की औसत से आठ विकेट हासिल किए।

बुमराह की आंकड़े

भारत के दूसरे सर्वाधिक टी-20 विकेट वाले गेंदबाज हैं बुमराह

बुमराह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के लिए 50 पारियों में 20.25 की औसत से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। बुमराह, युजवेंद्र चहल के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें चहल ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 25.30 की औसत से 63 विकेट लिए हैं।

आमने-सामने

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो टी-20 मैच (दोनों 2016 में) खेले हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इन दो मैचों में सात ओवर फेंके, जिसमें 5.71 की इकॉनमी रेट और 20 की औसत से 40 रन दिए। इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी हासिल किए। दूसरी तरफ अफरीदी ने भारत के खिलाफ कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। वह पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ कोई टी-20 मैच खेलेंगे।

प्रदर्शन

वार्म-अप मैचों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

अफरीदी ने अपने पहले वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं दूसरे वार्म-अप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 रन देकर दो विकेट झटके थे। वहीं बुमराह ने पहले वार्म-अप मैच में 26 रन देकर एक विकेट लिया था। दूसरे वार्म-अप मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था। 24 अक्टूबर को होने वाले मैच में बुमराह और अफरीदी अपनी-अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।