ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजों में नौवें पायदान पर पहुंचे बुमराह, ऑलराउंडर्स में वोक्स को हुआ फायदा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी गेंदबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं लम्बे समय के बाद टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ओवल में हुए टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। एक नजर रैंकिंग्स पर।
ऐसा रहा था वोक्स और बुमराह का प्रदर्शन
वोक्स ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अर्धशतक लगाया था। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कुल सात विकेट (4/55 और 3/83) हासिल किए थे। दमदार प्रदर्शन के बावजूद वोक्स अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके थे। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज बुमराह ने ओवल टेस्ट में कुल चार विकेट (2/67 और 2/27) लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को शिकार बनाया था।
गेंदबाजों में एंडरसन को हुआ नुकसान
गेंदबाजी की रैंकिंग में जेम्स एंडरसन दो पायदान गिरकर सातवें नंबर पर आ गए हैं। ओवल टेस्ट में एंडरसन ने सिर्फ दो विकेट (1/41 और 1/79) हासिल किए थे। नील वैगनर और कगिसो रबाडा को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और क्रमशः पांचवे और छठे पायदान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर हैं।
रोहित शर्मा ने हासिल किए अपने करियर के सर्वाधिक रेटिंग अंक
बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, 813 रेटिंग अंको के साथ पांचवे पायदान पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहली बार रोहित के 800 से ज्यादा रेटिंग अंक हुए हैं। बता दें रोहित ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था। उनकी शतकीय पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
अश्विन को हुए एक स्थान का नुकसान
ऑलराउंडर्स में अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवे पायदान पर आ गए हैं। बता दें अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर अब तक हो चुके चार मैचों में से एक में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। वहीं रविंद्र जडेजा तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। अश्विन और जडेजा शीर्ष-10 में मौजूद भारतीय हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं।