वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार, इस गेंदबाज़ को मिला मौका
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज़ अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम को 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ करना है।
वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
भुवी की जगह तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में एंट्री मिली है। BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की।
इंजरी
तीसरे टी-20 में चोटिल हुए थे भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वकर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने टीम फिजियो से दर्द की बात कही थी।
इसी कारण BCCI ने भुवी को वनडे सीरीज़ में आराम देने का फैसला किया और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
इससे पहले भुवी 2019 विश्व कप के दौरान भी चोटिल हो गए थे और क्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके थे।
जानकारी
टी-20 सीरीज़ में इस तरह रहा था भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन
लगभग चार महीने बाद टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर के लिए टी-20 सीरीज़ कुछ खास नहीं रही थी। पहले दो मैचों में भुवी ने बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी-20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।
वनडे
सितंबर 2018 में शार्दुल ठाकुर ने खेला था आखिरी वनडे
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए आखिरी वनडे सितंबर 2018 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला था।
राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल भारत के लिए एक टेस्ट, पांच वनडे और सात टी-20 मैच खेल चुके हैं। शार्दुल के नाम वनडे में छह और टी-20 इंटरनेशनल में आठ विकेट हैं।
गेंद को तेज़ी के साथ स्विंग कराने में माहिर शार्दुल के नाम लिस्ट ए के 60 मैचों में 97 विकेट हैं।
पुराना मामला
इससे पहले शिधकर धवन भी हो चुके हैं वनडे सीरीज़ से बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी चोट के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं।
धवन की जगह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल को वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है।
चोट के कारण ही धवन टी-20 सीरीज़ में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। टी-20 सीरीज़ में धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में जगह मिली थी।
जानकारी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।