इन भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने आए कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक था।
इसके साथ ही वह तीनों प्रारूपों (टी-20, वनडे और टेस्ट) में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए।
आइए उन बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है।
#1
सबसे पहले रैना ने किया कारनामा
2005 में वनडे में डेब्यू करने वाले सुरेश रैना ने 2008 में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला शतक (101) बनाया था।
रैना ने मई 2010 के टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक (101) लगाया और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
उन्होंने कुछ महीने बाद टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली और तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।
#2
रैना के बाद रोहित ने किया कमाल
रोहित शर्मा आकर्षक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब से उन्होंने बतौर ओपनर शुरुआत की, तब से उनका ग्राफ ऊपर चढ़ता गया है। उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक (114) लगाया था।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 177 रनों की पारी खेली थी।
वहीं 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक (106) बनाया था। रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक लगा लिए हैं।
#3
राहुल बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा
केएल राहुल ने 2014-15 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सिडनी टेस्ट में शानदार शतक (110) लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में सफलता के बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी।
कर्नाटक में जन्मे राहुल ने 2016 के जिम्बाब्वे दौरे में अपने वनडे डेब्यू पर जबरदस्त शतक (100*) लगाया।
इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए थे। वह तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने थे।
#4
कोहली ने दर्ज करवाया खुद का नाम
2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 109 रनों की पारी खेली थी और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया था।
वहीं 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक (116) दर्ज किया था।
हालांकि, उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने पहले शतक के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा था।
2010 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले कोहली ने अपने करियर के 104वें मैच में नाबाद 122 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।