ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अगस्त के लिए नामांकित हुए ये खिलाड़ी, बुमराह को मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के 'प्लेयर ऑफ मंथ अवार्ड' के लिए चुने गए पुरुष और महिला खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पुरुष वर्ग में जसप्रीत बुमराह, जो रूट और शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है। महिला वर्ग में थाईलैंड की एक और आयरलैंड की दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिली है जगह और कैसा रहा है उनका प्रदर्शन।
बुमराह ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया दम
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट हासिल किए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने बल्ले के साथ बेहतरीन योगदान दिया था। उन्होंने मोहम्म शमी के साथ नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता था। अगस्त में खेले तीन टेस्ट में बुमराह ने 14 विकेट लेनेे के अलावा 63 रन भी बनाए हैं।
रूट ने बनाए 100 से अधिक की औसत से रन
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले तीन में भारत के खिलाफ अदभुत प्रदर्शन किया और 100 से अधिक की औसत से रन बनाए। रुट ने इन तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए। इनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 180 रनों का रहा। अगस्त में रूट के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकले हैं। रूट की बल्लेबाजी से ही इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की थी।
अफरीदी ने की धारदार गेंदबाजी
अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दो टेस्ट में अफरीदी ने धारदार गेंदबाजी की और 18 विकेट अपने नाम किए। अफरीदी ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान को जिताया और सीरीज बराबर कराई। दूसरे टेस्ट में वह पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले चौथे सबसे युवा तेज गेंदबाज बने थे। उनसे पहले वसीम अकरम, वकार यूनिस और मोहम्मद जाहिद यह कारनामा कर चुके हैं।
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
थाईलैंड की नताया बूछैंटम के अलावा आयरलैंड की गैबी लेविस और एइमर रिचर्डसन को महिला वर्ग में चुना गया है। नताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके अपनी टीम को टी-20 सीरीज जिताई थी। लेविस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली पहली आयरिश महिला बनी हैं। उन्होंने जर्मनी के खिलाफ 60 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी। विमेंस टी-20 विश्व कप के यूरोप क्वालीफायर में रिचर्डसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।