चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम के कौन से पक्ष हैं मजबूत और कहां हैं कमजोर?
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। रोहित शर्मा की टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट साल 2024 में टी-20 विश्व कप के रूप में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।
ऐसे में उसी आत्मविश्वास के साथ टीम मैदान पर उतरना चाहेगी। ऐसे में आइए टीम के मजबूत और कमजो पक्ष जान लेते हैं।
मजबूती
कमाल का बल्लेबाजी क्रम और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जबरदस्त बल्लेबाज मौजूद हैं। शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे नाम किसी भी मुकाबले को अकेले दम पर पलट सकते हैं।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी से टीम की ताकत और बढ़ गई है।
ये खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं।
कमजोरी
खुद को साबित करना चाहेंगे दिग्गज
भारतीय टीम की मजबूती भले ही बल्लेबाजी है, लेकिन इसको लेकर कई चुनौतियां भी हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ रहा है।
कोच गौतम गंभीर, कोहली और रोहित अपने प्रदर्शन के आधार पर लगातार आलोचना का शिकार होते आए हैं।
ऐसे में इस टूर्नामेंट में उन्हें खुद को हर हाल में बेहतर साबित करना होगा। इसके अलावा वह अपना करियर भी बचाना चाहेंगे।
गेंदबाजी
तेज गेंदबाजों की कमी
जसप्रीत बुमराह की चोट भारत के लिए बड़ी चिंता है। अगर वह नहीं खेले तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पर टीम निर्भर रहेगी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में अर्शदीप को मौका नहीं मिला है।
टीम अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर है। दुबई में ओस के कारण उनके लिए प्रभावी ढंग से गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है।
कुलदीप यादव अभी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए हैं।
बदलाव
क्या बदलाव करेगी भारतीय टीम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी टीमों को बदलाव के लिए 12 फरवरी तक का समय दिया है। हर्षित राणा को लगातार मौके मिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम के साथ रखा जा सकता है।
शमी वापसी के बाद उस लय में नजर नहीं आए हैं, जैसे वह चोट से पहले प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा राहुल को भी एक बड़ी पारी खेले हुए काफी अरसा हो गया है।
इन समस्याओं को भारतीय टीम जल्द दूर करना चाहेगी।
टीम
ऐसे है भारतीय टीम का दल
भारतीय टीम ने साल 2002 में संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी। इसके अलावा 2013 में भी उसने ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।