
रणजी ट्रॉफी 2024-25: शार्दुल ठाकुर ने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में लिए 6 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शार्दुल ठाकुर ने उम्दा गेंदबाजी की।
उन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम में हरियाणा क्रिकेट टीम की पहली पारी में कुल 6 विकेट लिए।
उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ही हरियाणा की पारी 301 रन पर ही सिमट गई और मुंबई को अहम बढ़त हासिल हुई।
आइए शार्दुल की गेंदबाजी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
शानदार रही शार्दुल की गेंदबाजी
शार्दुल ने विपक्षी सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल (34) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने आरपी शर्मा (22), अनुज ठकराल (12), जेजे यादव (13), अंशुल कंबोज (6) और अजित चहल (0) को अपना शिकार बनाया।
शार्दुल ने 18.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 58 रन देते हुए ये 6 विकेट लिए।
उनके अलावा शम्स मुलानी ने 2 और तनुष कोटियान ने 2 विकेट अपने नाम किए।
आंकड़े
अपने प्रथम श्रेणी करियर में शार्दुल ने 15वीं बार लिया 5 विकेट हॉल
अपने प्रथम श्रेणी करियर में शार्दुल ने 15वीं बार लिया 5 विकेट हॉल है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 91 मैचों की 161 पारियों में लगभग 28 की औसत के साथ 293 विकेट अपने नाम किए हैं।
वह एक मैच में 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में वह 2,400 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
मुंबई
पहली पारी के आधार पर मुंबई ने हासिल की बढ़त
तीसरे क्वार्टर फाइनल की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी (91) और कोटियान (97) की पारियों की मदद से 88.2 ओवर में 315 रन बनाए।
जवाब में हरियाणा की पारी 301 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरियाणा से कप्तान अंकित कुमार ने 136 रन की पारी खेली।
पहली पारी के आधार पर मुंबई ने 14 रन की बढ़त हासिल की।
करियर
भारत से 11 टेस्ट खेल चुके हैं शार्दुल
शार्दुल भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट में 11 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 28.38 की औसत के साथ 31 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
उन्होंने 47 वनडे में 30.98 की औसत के साथ 65 विकेट और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.39 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।