ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जनवरी महीने के लिए वरुण चक्रवर्ती समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया है।
उनके अलावा वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकान और पाकिस्तान के नोमान अली भी इस पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों का पिछले महीने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन रहा था।
महिलाओं में भारत की त्रिशा गोंगाडी भी नामित हुई हैं।
आइए चक्रवर्ती के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
चक्रवर्ती
इंग्लैंड के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे चक्रवर्ती
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7.67) रही।
उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
दिलचस्प रूप से उन्होंने जनवरी माह में 4 टी-20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।
प्रदर्शन
कैसा रहा था वार्रिकान और नोमान का प्रदर्शन?
बाएं हाथ के स्पिनर वार्रिकान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट (3/69 व 7/32) और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/43 व 5/27) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने सीरीज में 85 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस सीरीज में 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे।
त्रिशा गोंगाडी
अंडर-19 टी-20 विश्व कप में त्रिशा गोंगाडी ने किया था कमाल
त्रिशा ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप में 7 पारियों में 77.25 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था।
वह इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाने वाली भी इकलौती बल्लेबाज रही।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उंन्होने 4 पारियों में 6.42 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था।
जानकारी
ये महिला खिलाड़ी भी हुई हैं नामांकित
गोंगाडी के अलावा वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी महिला खिलाड़ियों में नामांकित होने वाली खिलाड़ी हैं।